Aligarh News: मंडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव से एक ऐसा मामला सामने आया था जिसने सनसनी फैला दी थी। एक युवक, जो शादी के बंधन में बंधने वाला था, अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया। इतना ही नहीं, अब इस अनोखी प्रेम कहानी में एक नया मोड़ आया है — पता चला है कि यही युवक पिछले साल भी गांव की एक अन्य महिला के साथ भाग चुका है।
16 अप्रैल को होनी थी शादी, 6 अप्रैल को ही भाग निकले
मनोहरपुर गांव निवासी जितेन्द्र ने अपनी 18 वर्षीय बेटी की शादी राहुल नामक युवक से तय की थी। 16 अप्रैल को शादी की तारीख तय की गई थी और दोनों ही परिवारों में तैयारियां जोरों पर थीं। लेकिन शादी से ठीक दस दिन पहले, 6 अप्रैल को एक ऐसा झटका लगा जिससे जितेन्द्र का पूरा परिवार टूट गया।
जितेन्द्र की पत्नी सपना और उसका होने वाला दामाद राहुल घर से गायब हो गए। शुरुआत में लगा कि शायद कुछ पारिवारिक नाराज़गी हो, लेकिन जब कई घंटे बीत गए और दोनों का कुछ पता नहीं चला, तब जाकर मामला गंभीर लगने लगा।
प्यार की शुरुआत फोन कॉल से, घंटों बातें होती थीं
स्थानीय लोगों की मानें तो सपना और राहुल के बीच नज़दीकियां शादी तय होने के बाद बढ़नी शुरू हुई थीं। दोनों अक्सर घंटों फोन पर बात करते थे, जिसे परिवार वालों ने शुरू में नजरअंदाज किया। किसी ने सोचा भी नहीं था कि बात इतनी आगे बढ़ जाएगी कि बेटी की जगह मां ही दूल्हा लेकर भाग जाएगी।
सोना-नकदी लेकर हुये थे फरार
जितेन्द्र ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की है। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी सपना करीब साढ़े पांच लाख रुपये का सोना और साढ़े तीन लाख रुपये नकद लेकर फरार हुई है। उसने साफ तौर पर कहा कि अब उसका सपना से कोई संबंध नहीं रह गया है। वह बस अपना सामान वापस चाहता है।
बीते साल भी भाग चुका है राहुल
इस मामले में अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि राहुल ऐसा पहली बार नहीं कर रहा है। पिछले साल भी वह गांव की ही एक महिला के साथ भाग गया था। करीब दो महीने बाद जब वह वापस आया, तो बदनामी के डर से किसी ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की। लेकिन इस बार मामला काफी बड़ा हो गया है।
फरार होने के बाद पुलिस को राहुल और सपना की लोकेशन सबसे पहले उत्तराखंड में मिली थी, लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची, तब तक दोनों वहां से निकल चुके थे। अब खबर आ रही है कि दोनों गुजरात भाग गए हैं। पुलिस लगातार दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
Read Also – Aligarh News: दामाद से ही दिल लगा बैठी दुल्हन की माँ, शादी से 9 दिन पहले सब कुछ समेट हुई फरार
राहुल के दोस्तों ने की मदद
जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। बताया जा रहा है कि राहुल को फरार कराने में उसके कुछ दोस्तों की भी भूमिका रही है। पुलिस ने राहुल के जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जहां एक तरफ जितेन्द्र अपनी पत्नी और दामाद की करतूत से शर्मिंदा और आहत हैं, वहीं उनकी बेटी की जिंदगी एक सवाल बनकर रह गई है। जिस शादी का सपना वह देख रही थी, वह सपना चकनाचूर हो चुका है। लेकिन राहुल के घरवाले अब भी इस पूरे मामले में जितेंद्र की पत्नी सपना को ही दोषी मान रहे हैं। उनका कहना है कि राहुल को बहलाकर ले जाया गया है।

Author: Shivam Verma
Description