Bahraich News: मंगलवार की दोपहर जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के छह सदस्यों की जान चली गई। हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के पास काटिलिया गांव के नजदीक हुआ, जहां तेज रफ्तार से आ रही एक बस ने ऑटो को भीषण टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस दर्दनाक हादसे में हीरापुर गांव के रहने वाले अमजद (50), मरियम (60), फहद (4), अजीम (12), मुन्नी (40) और एक अन्य सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार थे और एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव जा रहे थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आठ से ज्यादा गंभीर रूप से घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हादसे की खबर जैसे ही हीरापुर गांव पहुंची, वहां कोहराम मच गया। एक ही परिवार के छह लोगों की एक साथ मौत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। मृतकों के परिजन बदहवास हैं, किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि चंद घंटों पहले जिन अपनों को मुस्कुराते हुए रवाना किया था, अब वे कभी वापस नहीं लौटेंगे।
हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर रास्ता साफ कराया जा सका और यातायात दोबारा सुचारु हुआ।?

Author: Shivam Verma
Description