Balrampur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बलरामपुर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। नवरात्रि की अष्टमी तिथि के शुभ अवसर पर सीएम योगी ने परंपरागत तरीके से मां पाटेश्वरी के चरणों में शीश नवाया और विधिपूर्वक पूजा संपन्न की।
बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने शनिवार सुबह मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद वे मंदिर परिसर स्थित गौशाला में भी गए, जहां उन्होंने गायों को अपने हाथों से गुड़ और हरा चारा खिलाया। साथ ही, बछड़ों को स्नेह से दुलारते हुए वहां कुछ समय भी बिताया। यह दृश्य श्रद्धालुओं के लिए भावुक कर देने वाला था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी बलरामपुर आते हैं, देवीपाटन मंदिर में दर्शन करना उनका एक तय कार्यक्रम होता है। इस बार भी नवरात्रि की अष्टमी पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। सीएम योगी ने श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और बच्चों को चॉकलेट बांटकर उन्हें विशेष खुशी दी।
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अन्नप्राशन कार्यक्रम में बच्चों का अन्नप्राशन कराया।#samratnewstv #uttarpradesh #cmyogi #yogiadityanath #DurgaAshtami #NationalMaritimeDay #breakingnews #latestnews pic.twitter.com/T5HAVB1Rq4
— Samrat News tv (@SamratNewsTv) April 5, 2025
नवरात्रि अष्टमी के मौके पर देवीपाटन मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, बच्चों को बांटी चॉकलेट
देवीपाटन शक्तिपीठ में हर वर्ष नवरात्रि के दौरान भव्य मेला लगता है, जिसमें दूर-दराज़ से श्रद्धालु पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और अधिकारियों को साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
इसी दौरे के एक दिन पहले यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की महत्वाकांक्षी ‘अनंत नगर आवासीय योजना’ का शुभारंभ भी किया। इस योजना की कुल लागत 6500 करोड़ रुपये है और इसमें 785 एकड़ ज़मीन को विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास से इस परियोजना को हरी झंडी दिखाई और मोहन रोड से भूखंडों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का आरंभ किया।

Author: Shivam Verma
Description