Bareilly News: यूपी के बरेली जिले में बीती रात एक बिस्कुट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। यह हादसा बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर इलाके में स्थित श्री बालाजी बिस्कुट फैक्ट्री में हुआ। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
जानकारी के अनुसार, घटना रात के करीब 12 बजे की है जब फैक्ट्री में अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया। जैसे ही आग की लपटें आसमान तक उठीं, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल की कुल छह गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक फैक्ट्री के अंदर रखे गए बिस्कुट के स्टॉक समेत अन्य कीमती सामान पूरी तरह जल चुके थे।
फैक्ट्री मालिक जैसे ही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे, तो आग की भयावहता देखकर उनके होश उड़ गए। उनका कहना है कि फैक्ट्री में लाखों रुपये का माल स्टोर किया गया था, जो पूरी तरह खाक हो गया है।
अभी तक आग लगने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को इसकी वजह माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आग लगने की असली वजह सामने आ जाएगी।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और इंडस्ट्रियल एरिया में आग से निपटने की तैयारियों पर कई सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन फैक्ट्री को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कर पाना आसान नहीं होगा।

Author: Shivam Verma
Description