Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » बरेली » Bareilly News: दबंगों द्वारा गरीब परिवार की जमीन पर अवैध कब्जा, पीड़ित की SDM और पुलिस प्रशासन से न्याय की अपील

Bareilly News: दबंगों द्वारा गरीब परिवार की जमीन पर अवैध कब्जा, पीड़ित की SDM और पुलिस प्रशासन से न्याय की अपील

Facebook
X
WhatsApp

Bareilly News: तहसील मीरगंज के ग्राम धरमपुरा में दबंगों द्वारा एक गरीब परिवार की पैतृक जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने एसडीएम मीरगंज और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग्राम सिनथरा थाना देवरिया निवासी गफूर अहमद और उनके भाई शकूर अहमद का आरोप है कि गांव के ही दबंग मंगा खां और जंगा खां ने उनकी पैतृक भूमि, गाटा संख्या 197, खाता संख्या 00826 पर अवैध कब्जा कर लिया है। गफूर अहमद ने बताया कि उनका परिवार गरीब और मेहनतकश है, जो अपनी रोजी-रोटी के लिए प्रतिदिन मेहनत करता है। उन्होंने कई बार दबंगों से अपनी जमीन खाली करने की अपील की, लेकिन उन्हें हर बार झूठे आश्वासन दिए गए।

झूठे आश्वासनों और धमकियों का सिलसिला

गफूर अहमद के अनुसार, दबंगों ने पहले यह कहकर जमीन पर कब्जा किया कि वे वहां यूकिलिप्टिस के पेड़ लगाएंगे और बाद में जमीन खाली कर देंगे। लेकिन पेड़ काटने के बाद भी उन्होंने न तो जमीन वापस की और न ही पेड़ों की बिक्री से मिली रकम का कोई हिसाब दिया। इसके बाद दबंगों ने जमीन खरीदने का प्रस्ताव रखा, लेकिन जब गफूर अहमद ने अपनी जमीन वापस मांगी, तो उन्हें धमकियां दी गईं।

गफूर अहमद ने आरोप लगाया कि मंगा खां और जंगा खां ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। दबंगों ने कहा कि यदि उन्होंने जमीन वापस मांगी या पुलिस में शिकायत की, तो उन पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा दिए जाएंगे और उनका शव नदी में फेंक दिया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि उनकी राजनीति में अच्छी पकड़ है और वे किसी भी कानूनी कार्रवाई से बच सकते हैं।

एसडीएम ने दिए पैमाइश के आदेश

डरे और परेशान गफूर अहमद ने एसडीएम मीरगंज को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की मांग की। एसडीएम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कानूनगो को आदेश दिया कि वे संबंधित भूमि की पैमाइश कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

पीड़ित परिवार ने प्रशासन से अपील की है कि राजस्व विभाग और पुलिस की मौजूदगी में दबंगों के अवैध कब्जे को हटाया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। कानूनगो जोगेंद्र पाल ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही जमीन की पैमाइश कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

गफूर अहमद और उनके परिवार को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान करेगा और उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके हक की जमीन उन्हें वापस दिलाई जाए और दबंगों को सख्त कानूनी सजा दी जाए।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें