Bulandshahr News: जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस और एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश अनस उर्फ़ चौड़ा के पैर में गोली लग गई। घायलावस्था में उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है।
घटना की पूरी जानकारी एएसपी की जुबानी
बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) ऋजुल कुमार ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात को कोतवाली देहात पुलिस की टीम अड़ौली नहर पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता हुआ दिखा, जिसे रुकने का इशारा किया गया। पुलिस के इशारे को नजरअंदाज करते हुए उसने बाइक को तेजी से मोड़ा और भागने लगा।
भागते समय उसने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाश ने एक बार फिर पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की। इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई।
बदमाश की पहचान और आपराधिक इतिहास
घायल बदमाश की पहचान अनस उर्फ़ चौड़ा पुत्र जहीर निवासी रूकनसराय, निकट उमर फारूख मस्जिद, थाना कोतवाली नगर, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अनस एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ अब तक 13 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
ASP ऋजुल कुमार ने बताया कि अनस उर्फ़ चौड़ा 9 जनवरी 2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में बीयर की दुकान के सेल्समेन से मोबाइल और रुपये की लूट तथा 7 मई 2025 की रात एक महिला से मोबाइल फोन छीनने की घटनाओं में वांछित था।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश के पास से एक तमंचा, कुछ जिंदा कारतूस, एक चोरी की बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि बदमाश किन अन्य घटनाओं में संलिप्त रहा है।

Author: Shivam Verma
Description