Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने पहले फेसबुक लाइव पर खुलेआम हत्या की धमकी दी और फिर देर रात पूर्व सभासद नन्हे सैनी को गोली मार दी। गोली उनके पैर में लगी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी शिवा राणा को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
फेसबुक लाइव कर दी थी धमकी
बुलंदशहर के जहांगीराबाद इलाके में 15 दिन पहले आरोपी शिवा राणा का एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने तीन दोस्तों के साथ लाइव कॉन्फ्रेंस कर मोहल्ले के अरुण सैनी, सुमित सैनी और उनके परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहा था। वीडियो में उसने अपशब्दों का प्रयोग किया और खुलेआम हमले की योजना का ऐलान किया, जिससे पूर्व सभासद नन्हे सैनी का परिवार दहशत में था।
घात लगाकर मारी गोली
शुक्रवार की देर रात, जब पूर्व सभासद नन्हे सैनी रोजाना की तरह मेडिकल स्टोर बंद कर घर लौट रहे थे, तभी अचानक पीछे से आए युवक ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके पैर में लगी, और हमलावर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल नन्हे सैनी को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और घायल से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे आरोपी की पहचान शिवा राणा के रूप में हुई।
इसे भी पढ़ें
- Lucknow News: हनुमान मंदिर के बाहर मिला बछड़े का कटा हुआ सिर, CCTV फुटेज में हुआ बड़ा खुलासा
- Aligarh News: जमानत पर बाहर आये हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, पुलिस हत्यारों की तलाश में
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेजने की तैयारी
अनूपशहर के सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि घायल नन्हे सैनी की पत्नी यशोदा की तहरीर पर आरोपी शिवा राणा पुत्र चरण सिंह, निवासी जहांगीराबाद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Author: Shivam Verma
Description