Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्राचीन हनुमान मंदिर के बाहर एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिला। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और स्थानीय लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की साजिश बताया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। देर रात जब पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो जो सच सामने आया उसने सभी को चौंका दिया।
इलाके में तनाव
मंदिर के बाहर बछड़े का कटा सिर मिलने की खबर से इलाके में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और इस घटना को किसी असामाजिक तत्व की सोची-समझी चाल बताया। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक नीरज बोरा भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए।
थाना मदेयगंज प्रकरण के सम्बन्ध में —@Uppolice pic.twitter.com/qoxr47TqR2
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) March 21, 2025
CCTV फुटेज ने किया खुलासा
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। कई टीमों का गठन कर मामले की तह तक जाने की कोशिश की गई। देर रात जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया, उसने पूरे घटनाक्रम का रुख बदल दिया। फुटेज में स्पष्ट रूप से एक कुत्ता मंदिर के बाहर बछड़े का सिर लाकर डालता हुआ दिखाई दिया। इस खुलासे के बाद साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति पर काफी हद तक नियंत्रण पाया गया। हालांकि, पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि कुत्ते को यह सिर कहां से मिला और क्या इसके पीछे कोई असामाजिक तत्व शामिल है।

Author: Shivam Verma
Description