Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » चन्दौली » Chandauli News: गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली-हावड़ा के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव

Chandauli News: गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली-हावड़ा के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव

Summer special train will run between Delhi-Howrah during summer holidays
Facebook
X
WhatsApp

Chandauli News: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक और समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन नई दिल्ली और हावड़ा के बीच चलाई जाएगी, जो बिहार के कई प्रमुख स्टेशनों पर भी रुकेगी। इस ट्रेन के संचालन से खासकर उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, जो छुट्टियों में अपने घर आने-जाने की योजना बना रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कब से कब तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन?

यह समर स्पेशल ट्रेन 11 जून 2025 से 19 जुलाई 2025 तक चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 04092 हर बुधवार और शनिवार को नई दिल्ली स्टेशन से शाम 7:30 बजे रवाना होगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए रात 9:40 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी।

किन-किन स्टेशनों पर होगा ठहराव?

नई दिल्ली से रवाना होने के बाद यह ट्रेन निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी:

  • दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) – सुबह 8:20 बजे
  • बक्सर – सुबह 9:30 बजे
  • आरा – सुबह 10:30 बजे
  • दानापुर – सुबह 10:53 बजे
  • पटना जंक्शन – सुबह 11:30 बजे
  • बख्तियारपुर – दोपहर 12:16 बजे
  • बाढ़ – दोपहर 12:33 बजे
  • मोकामा – दोपहर 12:55 बजे
  • किउल – दोपहर 1:53 बजे
  • जमुई – दोपहर 2:21 बजे
  • झाझा – दोपहर 3:38 बजे
  • अन्य मध्यवर्ती स्टेशनों पर भी ठहराव रहेगा

वापसी यात्रा की जानकारी

वापसी में यह ट्रेन संख्या 04091 के रूप में हावड़ा से नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी। यह सेवा 12 जून 2025 से 20 जुलाई 2025 तक हर गुरुवार और रविवार को रात 11:50 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी। रास्ते में यह ट्रेन निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी:

  • झाझा – सुबह 5:13 बजे
  • जमुई – सुबह 5:38 बजे
  • किउल – सुबह 6:12 बजे
  • मोकामा – सुबह 6:40 बजे
  • बाढ़ – सुबह 6:58 बजे
  • बख्तियारपुर – सुबह 7:16 बजे
  • पटना जंक्शन – सुबह 8:15 बजे
  • दानापुर – सुबह 8:53 बजे
  • आरा – सुबह 9:26 बजे
  • बक्सर – सुबह 10:08 बजे
  • डीडीयू – दोपहर 11:40 बजे
  • और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन तीसरे दिन रात 1:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

कोचों की व्यवस्था कैसी रहेगी?

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के कोच लगाए गए हैं। इनमें शामिल हैं:

  • प्रथम श्रेणी वातानुकूलित – 1 कोच
  • द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित – 2 कोच
  • तृतीय श्रेणी वातानुकूलित – 4 कोच
  • तृतीय इकॉनोमी वातानुकूलित – 1 कोच
  • शयनयान श्रेणी (स्लीपर) – 6 कोच
  • सामान्य श्रेणी – 4 कोच

यह समर स्पेशल ट्रेन गर्मियों में घर जाने वालों के लिए एक बेहतर विकल्प बन सकती है, विशेषकर तब जब सामान्य ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें