Chandauli News: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल चतुर्भुज मार्ग पर शराब की नई दुकान खोलने की सूचना के बाद क्षेत्र की महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर सड़क पर उतर आईं और हाथों में झाड़ू, बेलन तथा अन्य घरेलू हथियार लेकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। चिलचिलाती धूप में महिलाओं ने धरना दिया और प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि यह दुकान बंद नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा।
रिहायशी इलाकों में शराब की दुकान बर्दाश्त नहीं
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि रिहायशी इलाकों में शराब की दुकान खोलने से वहां शराबियों का जमावड़ा लगेगा, जिससे महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। उनका कहना है कि शराबी नशे की हालत में महिलाओं और बच्चियों से बदतमीजी कर सकते हैं, जिससे उनकी इज्जत और आबरू पर भी संकट आएगा।
महिलाओं ने आशंका जताई कि इस दुकान की वजह से इलाके का माहौल खराब होगा और स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों पर इसका नकारात्मक असर पड़ेगा। स्थानीय महिलाओं ने प्रशासन से मांग की कि इस दुकान को तुरंत बंद किया जाए, वरना इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
पहले भी हो चुका विरोध
गौरतलब है कि पांच साल पहले भी इसी स्थान पर शराब की दुकान खोली गई थी, जिसका महिलाओं ने कड़ा विरोध किया था। उस समय महिलाओं के उग्र आंदोलन के कारण प्रशासन को दुकान बंद करनी पड़ी थी। अब एक बार फिर शराब की नई दुकान खोलने की खबर से महिलाएं भड़क उठी हैं और पुनः आंदोलन के लिए सड़क पर उतर आई हैं।
मुगलसराय पुलिस प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाने में जुटी हुई है, लेकिन महिलाएं अपने फैसले पर अडिग हैं। उन्होंने साफ कह दिया है कि जब तक दुकान को पूरी तरह से बंद नहीं किया जाता, तब तक वे हटने को तैयार नहीं हैं। सड़क पर ही प्लास्टिक का टेंट लगाकर महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ धरने पर बैठी हैं और नारेबाजी कर रही हैं।

Author: Shivam Verma
Description