Delhi News: दिल्ली के कालकाजी इलाके में स्थित भूमिहीन कैंप पर मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई शुरू की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
डीडीए द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिस में कहा गया था कि इलाके में बनी झुग्गियां अवैध हैं और इन्हें 10 जून तक खाली किया जाना है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने समय पर अपने घर खाली नहीं किए, जिस कारण मंगलवार को बुलडोजर के साथ डीडीए की टीम पहुंची और कार्रवाई शुरू की गई।
इससे पहले, सोमवार को डीडीए ने कालकाजी एक्सटेंशन स्थित भूमिहीन कैंप के सभी निवासियों को नोटिस थमाया था। इसमें स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया था कि सभी निवासी स्वेच्छा से अपने घर खाली करें, क्योंकि यह भूमि सरकारी है और इस पर अतिक्रमण किया गया है।
#WATCH | Delhi | Demolition drive continues at Kalkaji’s Bhoomihin Camp.
Earlier, the Delhi Development Authority (DDA) had issued an official notice to all residents of Bhoomihin Camp, directing them to vacate their premises in view of the demolition of illegal huts, following… pic.twitter.com/RC92TdG6Nh
— ANI (@ANI) June 11, 2025
कार्रवाई के दौरान झुग्गीवासियों ने विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते माहौल को नियंत्रित रखा गया। कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की भी खबर सामने आई है। इस बीच, इलाके में दहशत और चिंता का माहौल बना रहा। लोगों ने बताया कि वे वर्षों से इस जगह पर रह रहे हैं और उनके पास जाने के लिए कोई और जगह नहीं है।
इस घटनाक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के कुछ नेता भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि जब उन्होंने झुग्गीवासियों की आवाज उठाई तो भाजपा सरकार ने उन्हें गिरफ्तार करवा दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों को उनके घरों से जबरन हटाया जा रहा है, जबकि पुनर्वास की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं, डीडीए का कहना है कि कार्रवाई पूरी तरह कानूनी है और हाईकोर्ट के आदेशानुसार की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली के मद्रासी कैंप और वजीरपुर इलाके में अतिक्रमण हटाने की ऐसी ही कार्रवाई हो चुकी है। कालकाजी में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, यह अभियान भविष्य में अन्य इलाकों में भी चलाया जा सकता है।

Author: Shivam Verma
Description