Gorakhpur News: चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बिलारी गांव के राम कटोरी (सितर बौली) में सोमवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब घर के बाहर चारपाई पर सो रहे एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजेन्द्र यादव (65 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय रामदत्त यादव के रूप में हुई है।
घटना सोमवार तड़के लगभग दो बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, राजेन्द्र यादव रोज की तरह अपने घर के बाहर चारपाई पर सोए हुए थे, तभी किसी ने चुपचाप धारदार हथियार से उनके गले पर हमला कर दिया। हमले के तुरंत बाद ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह लगभग तीन बजे प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या के पीछे जमीन संबंधी विवाद हो सकता है। इसी आशंका के आधार पर पुलिस ने तीन से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
घटना के बाद चौरीचौरा क्षेत्र के सीओ अनुराग सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों और परिवार से बातचीत कर घटना से जुड़ी जानकारियां जुटाईं।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
राजेन्द्र यादव की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव और आसपास के क्षेत्र में भी तनाव का माहौल देखा जा रहा है। लोगों में डर और गुस्सा दोनों नजर आ रहा है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखने के लिए गांव में सतर्कता बढ़ा दी है।
प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना तड़के तीन बजे मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम करीब सवा तीन बजे घटनास्थल पर पहुंच गई। बुजुर्ग के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
कुशीनगर में भी जमीन विवाद में युवक की मौत
इधर, कुशीनगर जिले से भी जमीन विवाद में हिंसा की एक और बड़ी घटना सामने आई है। शनिवार को चौराखास थाना क्षेत्र के कनौरा गांव में विवादित खेत जोतने से रोकने पहुंचे एक युवक को कुछ दबंगों ने ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से झड़प कर ली और एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस जमीन विवादों में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

Author: Shivam Verma
Description