Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शराब की दुकानों को लेकर भारी विरोध देखने को मिल रहा है। स्थानीय नागरिकों, खासकर महिलाओं, ने इन दुकानों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कहीं मंदिर और स्कूलों के पास शराब की दुकानें खोले जाने पर गुस्सा फूट रहा है, तो कहीं आबादी के बीच मयखाना खोलने पर लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
भटहट क्षेत्र में महिलाओं का आक्रोश, झाड़ू-डंडों से दुकानदारों को दौड़ाया
गोरखपुर के भटहट क्षेत्र में जंगल डुमरी आईटीआई कॉलेज के पास जब शराब की दुकान खोलने के लिए कर्मचारी पहुंचे, तो ग्रामीण महिलाओं ने उन्हें झाड़ू और डंडों से दौड़ा लिया। करीब दो घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों का आक्रोश शांत नहीं हुआ।
ग्रामीणों का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से कॉलेज की छात्राओं को असुविधा होगी और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विरोध कर रही चानमती देवी ने कहा, “आईटीआई कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को यहां दुकान खुलने से परेशानी होगी। पास में तरकुलही देवी मंदिर और हनुमान मंदिर भी हैं, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। शराब की दुकान यहां नहीं खुलनी चाहिए।”
गुस्साई महिलाओं ने दुकान के लिए मकान देने वाले मालिक के घर तक जाकर हंगामा किया, जिसके बाद मकान मालिक ने दुकान देने से मना कर दिया। महिलाओं ने चेतावनी दी कि जब तक दुकान को कहीं और स्थानांतरित नहीं किया जाएगा, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
स्कूल के पास शराब की दुकान खोले जाने पर विरोध
नगर पंचायत गोला के वार्ड नंबर 15 परनई उर्फ अर्जुनपुरा टावर के पास प्राथमिक विद्यालय के निकट शराब की दुकान खोले जाने से लोग नाराज हो गए। नागरिकों ने संतोष सिंह के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी गोला को एक प्रार्थना पत्र देकर विरोध जताया। वहीं, सहजनवा तहसील के भड़सार में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने पर भी ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। अनूप उपाध्याय और राजनाथ राव ने कहा कि आवंटित व्यक्ति द्वारा हरिजन बस्ती के पास शराब की दुकान खोलने की कोशिश की जा रही है, जिससे गांव की महिलाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
दिग्विजय नगर में एडीएम सिटी की गाड़ी रोकी, महिलाओं ने दर्ज कराई आपत्ति
दिग्विजय नगर वार्ड में देसी शराब और अंग्रेजी शराब (कंपोजिट) दुकान खोले जाने के विरोध में महिलाओं ने लगातार प्रदर्शन किया। पिछले सोमवार को महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं और जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह की गाड़ी को घेरकर महिलाओं ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई।
प्रदर्शन में शामिल दिवाकर पांडेय ने बताया कि “हमने 21 मार्च को भी इस दुकान के खिलाफ प्रदर्शन किया था, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। अब महिलाएं फिर से सड़कों पर उतर आई हैं।” महिलाओं का कहना है कि जिस जगह दुकान खोली जा रही है, वहां छात्राओं का स्कूल भी है, जिससे भविष्य में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।
प्रशासन के रवैये से नाराज हैं लोग
गोरखपुर में इस साल 580 नई शराब की दुकानें खोली गई हैं, जिनमें से 50 से अधिक दुकानों को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहा है और जब तक इन दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया जाता, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

Author: Shivam Verma
Description