Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला मामला सामने आया है। थाना बाबूगढ़ इलाके में बुधवार सुबह दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के पास बागड़पुर फ्लाईओवर की सर्विस रोड किनारे 9 माह की एक मासूम बच्ची कपड़े में लिपटी हुई मिली। स्थानीय लोगों ने बच्ची को रोते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बच्ची को गोद में उठाया और उसे सीने से लगाकर चुप कराया। मासूम ने उनके स्पर्श से मुस्कराहट बिखेरी, जिससे यह दृश्य भावनात्मक हो गया।
बच्ची को लावारिस हाल में छोड़कर चले जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि उसके परिजनों का पता लगाया जा सके। हालांकि, अब तक किसी ने बच्ची को पहचानने का दावा नहीं किया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि उसे जानबूझकर छोड़ा गया या किसी अन्य कारण से वह यहां पहुंची।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि बच्ची की सुरक्षा को देखते हुए उसे फिलहाल बागड़पुर के ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार के परिवार की देखरेख में रखा गया है। इसके बाद उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के समक्ष पेश किया जाएगा, जहां आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
इस घटना ने पुलिस के संवेदनशील रवैये को उजागर किया है। थाना प्रभारी द्वारा बच्ची को गोद में उठाकर चुप कराना इस बात का प्रमाण है कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ही नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए भी तत्पर रहती है। स्थानीय लोग भी पुलिस के इस मानवीय कार्य की सराहना कर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस बच्ची के माता-पिता का पता लगा पाती है या उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के माध्यम से कोई प्रक्रिया होती है।

Author: Shivam Verma
Description