Hapur News: जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात एक युवक पर लूट की नीयत से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना पिलखुवा क्षेत्र के आलमपुर गांव के समीप की है, जहां चार अज्ञात हमलावरों ने घात लगाकर युवक पर डंडों से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
झाड़ियों में छिपे थे हमलावर, डंडों से किया वार
घटना के संबंध में घायल युवक दीपु पुत्र रामकिशन निवासी गांव शाहपुर फगौता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है। सोमवार रात ड्यूटी से लौटते समय जैसे ही वह कमालपुर गांव के रास्ते से गुजर रहा था, तभी झाड़ियों में छिपे चार अज्ञात बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने पहले जेब की तलाशी लेनी शुरू की। जब दीपु ने इसका विरोध किया तो चारों ने मिलकर डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
शोर सुनकर लोग पहुंचे, हमलावर फरार
दीपु की चीख-पुकार सुनकर पास ही स्थित गांव के कुछ लोग मौके की ओर दौड़े। लोगों को आता देख हमलावर युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। गंभीर रूप से घायल दीपु ने तत्काल अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को पास के एचपीडीए चौकी लेकर गए, जहां से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की जानकारी मिलते ही पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जा सके।

Author: Shivam Verma
Description