Hapur News: जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर बृहस्पतिवार की देर रात एक अप्रिय घटना ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। बजरंग दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश कुमार के साथ टोलकर्मियों द्वारा की गई कथित बदसलूकी और जान से मारने की धमकी के बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ। मामला तब शांत हुआ जब टोल प्रबंधन ने माफी मांगी और भविष्य में ऐसी घटना न दोहराने का आश्वासन दिया।
क्या हुआ था घटनास्थल पर?
घटना रात करीब 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। दिनेश कुमार जब टोल प्लाजा से गुजर रहे थे, तो उनका फास्टैग रिचार्ज न होने की स्थिति में उन्होंने कैश भुगतान की इच्छा जताई। आरोप है कि इस पर वहां मौजूद टोलकर्मी ने उनके साथ अशोभनीय भाषा में बात की और उन्हें ‘समय खराब करने वाला’ बताते हुए अपमानित किया।
दिनेश कुमार ने जब शांति से मामला समझाने की कोशिश की, तब कई अन्य टोलकर्मी वहां जमा हो गए और कथित तौर पर उनके साथ हाथापाई की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि टोलकर्मियों ने उनका मोबाइल छीनने का प्रयास भी किया और जान से मारने की धमकी दी।
जैसे ही इस घटना की जानकारी बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ताओं को मिली, वे बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और टोल पर धरना दे दिया। स्थिति को देखते हुए टोल प्रबंधन ने माफी मांगते हुए मामले को रफा-दफा किया।
बार-बार दोहराया जा रहा टोल पर विवाद
यह कोई पहली बार नहीं है जब छिजारसी टोल प्लाजा विवादों में आया हो। पिछले एक महीने में पांच बार टोलकर्मियों द्वारा यात्रियों और विशिष्ट लोगों के साथ अभद्रता की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले हरियाणा की एक महिला के साथ मारपीट हुई थी। वहीं, मुरादाबाद की सांसद के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया था। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ भी इसी तरह की घटनाएं हुई हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि टोलकर्मी अक्सर यात्रियों के साथ रूखा व्यवहार करते हैं और मामूली सी बात पर झगड़े की नौबत आ जाती है। इससे न केवल यात्रियों को असुविधा होती है, बल्कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर भी असर पड़ता है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा, “यह एक आपसी विवाद था जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शांत करा दिया। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलते ही जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।”

Author: Shivam Verma
Description