Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » झाँसी » Jhansi News: आईपीएल में चल रहे सट्टे पर पुलिस की पैनी नज़र, ग्राम प्रधान समेत पांच गिरफ्तार

Jhansi News: आईपीएल में चल रहे सट्टे पर पुलिस की पैनी नज़र, ग्राम प्रधान समेत पांच गिरफ्तार

Facebook
X
WhatsApp

Jhansi News: आईपीएल सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में झांसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीपरी बाजार पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सर्व नगर स्थित प्लेटिनम अपार्टमेंट में छापा मारकर अवैध सट्टे के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया। इस दौरान पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया, जबकि गैंग का लीडर धर्मेंद्र साहू सहित पांच अन्य आरोपी फरार हो गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामदगी

पुलिस ने इस सट्टेबाजी नेटवर्क का भंडाफोड़ कर आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। बरामद सामान में:

  • आठ मोबाइल फोन – जिनमें सट्टेबाजी से संबंधित बातचीत और लेन-देन की जानकारी मौजूद है।
  • तीन डायरी और पेन – जिनमें हिसाब-किताब दर्ज है।
  • कई एटीएम कार्ड और दस्तावेज – जो सट्टे के लेन-देन में उपयोग किए जाते थे।
  • ₹58,400 नकद – जो हाल ही में हुए सट्टे से प्राप्त राशि बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में:

  1. राजा गुर्जर उर्फ जय सिंह – ग्राम प्रधान, निवासी पुनावली, रक्सा।
  2. अजय मिश्रा – निवासी गढ़वाई, गुरसराय।
  3. अतुल गुप्ता – निवासी दोनदुनारा, बड़ागांव।
  4. शशांक दीक्षित – निवासी भगवंतपुरा।
  5. अनुज पटेल – निवासी अतसुवा, गुरसराय।

गैंग का सरगना अभी भी फरार

पुलिस के अनुसार, इस पूरे सट्टेबाजी रैकेट का मास्टरमाइंड धर्मेंद्र साहू है, जो अभी भी फरार है। इसके अलावा गिरोह के अन्य पांच सदस्य भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह गिरोह गौतम बुद्ध नगर में दो साल पहले पकड़े गए महादेव के एजेंटों के संपर्क में था। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

पुलिस प्रशासन कार्रवाई

एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के नेतृत्व में झांसी पुलिस अवैध सट्टेबाजी पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि “अवैध सट्टेबाजी समाज के लिए एक गंभीर अपराध है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।”

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें