Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » Lucknow News: हज यात्रियों के विमान के पहिये से निकली चिंगारी, लखनऊ एयरपोर्ट पर पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Lucknow News: हज यात्रियों के विमान के पहिये से निकली चिंगारी, लखनऊ एयरपोर्ट पर पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

A major accident was averted due to the pilot's presence of mind
Facebook
X
WhatsApp

Lucknow News: रविवार सुबह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा टल गया। जेद्दा से लौट रहे हज यात्रियों को लेकर आ रहा सऊदी अरबिया एयरलाइंस का विमान जब लैंडिंग के बाद टैक्सी-वे पर पहुंचा, तब अचानक विमान के बाएं पहिये से चिंगारी और धुआं उठने लगा। यह नजारा देख यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पायलट ने पूरी सूझबूझ से काम लेते हुए स्थिति पर तत्काल नियंत्रण पा लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के मुताबिक, सऊदी अरब के जेद्दा से उड़ान भरने वाले इस विमान में लगभग 250 हज यात्री सवार थे। विमान लैंडिंग के बाद टैक्सी-वे की ओर बढ़ ही रहा था कि अचानक उसके बाएं पहिये में तकनीकी खराबी आने से चिंगारी और तेज धुआं निकलने लगा। यह देखकर पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी सूचना दी।

ATC से सूचना मिलते ही एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड टीम तेजी से मौके पर पहुंची और तुरंत आग बुझाने की कार्रवाई शुरू कर दी। गनीमत रही कि आग फैलने से पहले ही उसे नियंत्रित कर लिया गया और किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

विमान को सुरक्षित रोकने के बाद सभी यात्रियों को सावधानीपूर्वक विमान से उतारा गया। एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन की टीम ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में पूरी तत्परता दिखाई। सभी 250 यात्री सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

इस घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने विमान की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पहिये के ब्रेक सिस्टम में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल विमान को पार्किंग बे में खड़ा कर दिया गया है और विशेषज्ञों की टीम इसकी जांच में जुटी है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें