Lucknow News: रमजान के पवित्र महीने का आखिरी जुमा शुक्रवार, 28 मार्च को पड़ रहा है। इस अवसर पर लखनऊ प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन के जरिए निगरानी रखने का फैसला किया है।
11 प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन प्लान
28 मार्च को सुबह 10 बजे से लखनऊ के 11 प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा।
- सीतापुर रोड: डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग तिराहे से पक्के पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। वाहन डालीगंज ओवरब्रिज से होते हुए आईटी चौराहे की ओर जाएंगे।
- पक्का पुल: खदरा साइड तिराहे से सामान्य वाहन पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि उन्हें बंधा रोड या नया पुल से होकर जाना होगा।
- बालागंज एवं कोनेश्वर चौराहा: हरदोई रोड/बालागंज से बड़े इमामबाड़े व टीले वाली मस्जिद की ओर न जाकर वाहन चौक चौराहा होते हुए अपने गंतव्य पर जाएंगे।
- नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी): इस चौराहे से बड़े इमामबाड़े या टीले वाली मस्जिद की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। वाहन कोनेश्वर चौराहे या नया पुल से जा सकेंगे।
- नींबू पार्क ओवरब्रिज: यहां से रूमी गेट की ओर जाने वाला ट्रैफिक चौक चौराहा या ठाकुरगंज होकर गुजरेगा।
- शाहमीना तिराहा और डालीगंज पुल चौराहा: यहां भी ट्रैफिक प्रतिबंध रहेगा और वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
विशेष वाहनों को मिलेगी अनुमति
हालांकि, मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, स्कूली वाहन और शव वाहन को प्रतिबंधित मार्गों से गुजरने की अनुमति होगी। किसी भी आपात स्थिति में लोग ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।
ड्रोन से निगरानी और सुरक्षा बलों की तैनाती
लखनऊ पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। भीड़भाड़ वाले इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है।

Author: Shivam Verma
Description