Lucknow News: राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में किसान पथ पर बीते शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि एथेनॉल से भरे टैंकर की लूट का मामला सामने आया था। इस हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुई थी लूट?
टैंकर चालक आरिफ अली द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, शुक्रवार देर रात चार अज्ञात व्यक्तियों ने कार से आकर टैंकर को रोका और खुद को आबकारी अधिकारी बताकर जबरन कब्जा कर लिया। यह घटना SB कोल्ड स्टोरेज आईस फैक्ट्री लिमिटेड, रामपुर देवरई के पास हुई।
अपराधियों ने टैंकर को रोकने के बाद मौके पर एक अन्य कार मंगवाई, जिस पर ‘अधिवक्ता’ लिखा हुआ था। इसके बाद दो अन्य व्यक्तियों की मदद से टैंकर से एथेनॉल कार में लोड किया और फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
GPS की मदद से पकड़े गए आरोपी
जांच में पुलिस को पता चला कि लुटेरे टैंकर को लेकर दुबग्गा की ओर भागे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जीपीएस की मदद से टैंकर की लोकेशन ट्रैक की और सभी आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार को डीसीपी उत्तरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने इस कांड में शामिल रंजीत अवस्थी, रामजी अवस्थी, मुकुट शुक्ला, अभय सिंह, अजीत यादव और मोनू सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान मोनू सिंह ने खुद को पत्रकार बताकर दबदबा बनाने की कोशिश की। पुलिस को उसके पास से ‘रियल न्यूज़’ का एक पहचान पत्र भी मिला, जिससे पता चला कि वह एक पत्रकार होने का झांसा देकर वारदात में शामिल था।
पुलिस ने इस कार्रवाई में भारी मात्रा में संपत्ति बरामद की है, जिसमें शामिल हैं:
- 50 लाख रुपये मूल्य का टैंकर
- 30 लाख रुपये मूल्य का एथेनॉल
- एक अर्टिगा कार और एक मारुति कार
- एक 12 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और अब आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। इस घटना ने एक बार फिर से अपराधियों की नई चालाकियों और पुलिस की तत्परता को उजागर कर दिया है।

Author: Shivam Verma
Description