Lucknow News: रात के सन्नाटे में लखनऊ की सड़कों पर घूम रहे चोरों ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर इलाके से एक स्कूटी चोरी की वारदात सामने आई है, जिसमें एक शातिर चोर महज चंद सेकंड में घर के बाहर खड़ी स्कूटी को उड़ा ले गया। चोरी की ये पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
CCTV में कैद हुई वारदात
पीड़ित विभुम मोहन, जो इंदिरानगर के डी ब्लॉक में रहते हैं, ने बताया कि 4 अप्रैल की रात करीब 2:15 बजे एक अजनबी उनकी घर के बाहर खड़ी स्कूटी के पास आया। CCTV फुटेज के मुताबिक, चोर ने पहले आसपास का जायजा लिया, फिर स्कूटी के लॉक को अच्छी तरह से देखा। इसके बाद उसने एक जोरदार लात मारकर लॉक तोड़ा और स्कूटी को पैदल ही खींचते हुए मौके से फरार हो गया।
सबसे हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त ये चोरी हुई, उस समय इलाके में पुलिस की रात की गश्त नहीं दिखी। विभुम का कहना है कि अगर पुलिस की गश्त होती, तो चोर मौके पर ही दबोच लिया जाता। उन्होंने बताया कि स्कूटी पर HCL Tech कंपनी का एंट्री पास भी चिपका हुआ था, जिससे उसके दुरुपयोग की आशंका बढ़ जाती है।
पीड़ित ने तुरंत इस घटना की शिकायत यूपी पुलिस की आधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन ‘UP Cop App’ के जरिए दर्ज कराई। लेकिन उनका यह भी कहना है कि इलाके में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, फिर भी स्थानीय पुलिस की सक्रियता बेहद कमजोर नजर आती है।
इस मामले में ACP गाजीपुर ने जानकारी देते हुए कहा कि पीड़ित की तहरीर पर FIR दर्ज की गई है और घटना स्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि इलाके में रात्रि गश्त पहले से ही होती आ रही है और अब इसे और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Author: Shivam Verma
Description