Lucknow News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पहला मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस रोमांचक मैच को देखने के लिए शहरवासियों के अलावा देशभर से क्रिकेट प्रेमी लखनऊ पहुंच चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू किया है।
इन रस्तों पर डायवर्जन
लखनऊ पुलिस ने मंगलवार दोपहर 2 बजे से मैच समाप्ति तक के लिए ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था लागू की है। मुख्य रूप से निम्नलिखित मार्गों पर बदलाव किए गए हैं:
1. कमता तिराहा – शहीद पथ – अयोध्या रोड डायवर्जन
- सामान्य यातायात को कमता तिराहे से शहीद पथ, सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड और कानपुर रोड की बजाय इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा, लालबत्ती चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग चौराहा, बाराबिरवा चौराहा या इंदिरा नहर चौराहा और किसान पथ से होकर जाने की सलाह दी गई है।
- शहीद पथ के कानपुर रोड तिराहे से गुजरने वाले वाहन अब बाराबिरवा चौराहा, बंगला बाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा, करियप्पा चौराहा, लालबत्ती चौराहा, 1090 चौराहा या दरोगा खेड़ा, किसान पथ के रास्ते गुजर सकेंगे।
2. 1090 चौराहा – हुसड़िया अंडरपास मार्ग
- हुसड़िया अंडरपास चौराहे से सामान्य वाहन अहिमामऊ चौराहा, शहीद पथ कानपुर रोड तिराहे के बजाय 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे।
- सुल्तानपुर रोड से वाहन अमूल तिराहा से अहिमामऊ चौराहे के बजाय लूलू मॉल कटिंग से शहीद पथ के जरिए गुजरेंगे।
- एचसीएल तिराहे, प्लासियो तिराहे से पुलिस मुख्यालय जाने वाले वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी ओर टर्न करके ही गुजर सकेंगे।
3. कमता तिराहे पर यू-टर्न प्रतिबंधित
- कमता शहीद पथ तिराहा से वाहन अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट, पुलिस मुख्यालय या गोमतीनगर नहीं जा सकेंगे।
- मेदांता हॉस्पिटल से यू-टर्न लेकर ही वाहन आगे बढ़ सकेंगे।
- अहिमामऊ रैम्प से उतरने वाले वाहनों को केवल बाईं ओर जाने की अनुमति होगी।
- प्लासियो मॉल और स्टेडियम के सामने गलत तरीके से खड़े वाहनों को टो किया जाएगा और क्लैंप लगाया जाएगा।
मैच देखने आने वालों के लिए खास नियम
- स्टेडियम में एंट्री के लिए हार्ड कॉपी टिकट अनिवार्य – डिजिटल टिकट मान्य नहीं होगा।
- मैच शुरू होने से 3 घंटे पहले एंट्री दी जाएगी।
- VVIP एस्कॉर्ट वाहनों को स्टेडियम परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
- पार्किंग नियम कड़े – स्टेडियम या प्लासियो मॉल के बाहर अनधिकृत पार्किंग करने पर कार्रवाई होगी।
लखनऊ पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि जिन लोगों को इकाना स्टेडियम नहीं जाना है, वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक जाम से बचें। यातायात के नए नियमों का पालन करें ताकि सभी के लिए यात्रा सुगम बनी रहे।

Author: Shivam Verma
Description
Post Views: 71