Lucknow News: राजधानी लखनऊ में मादक पदार्थों की तस्करी का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है एक ऐसा तस्कर, जो पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए अपनी कार पर ‘प्रेस’ और ‘हाईकोर्ट’ जैसे स्टिकर लगाकर आराम से गांजे की तस्करी कर रहा था।
मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए फैजुल्लागंज निवासी पंकज वर्मा नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब उसकी कार की तलाशी ली, तो उसमें से 21 किलो गांजा बरामद हुआ। साथ ही जिस कार में यह नशे का जखीरा मिला, उस पर ‘प्रेस’ और ‘हाईकोर्ट’ का स्टिकर भी चिपका हुआ था।
मुखबिर की सूचना से खुला राज
मड़ियांव थाने के इंस्पेक्टर शिवानन्द मिश्रा के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि मौर्या मार्केट के पास मस्जिद वाली गली में एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद रंग की कार में बैठा हुआ है और उसके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ हो सकता है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और सफेद कार में बैठे पंकज वर्मा को हिरासत में ले लिया। जांच में जब कार की तलाशी ली गई, तो पीछे की सीट के नीचे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
‘प्रेस’ और ‘हाईकोर्ट’ के स्टिकर क्यों?
पूछताछ में पंकज वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताता है, लेकिन असल में गांजे की तस्करी करता है। पुलिस को धोखा देने और चेकिंग से बचने के लिए उसने कार के आगे और पीछे ‘प्रेस’ और ‘हाईकोर्ट’ जैसे स्टिकर लगवाए थे।
कार की नंबर प्लेट पर भी “HIGH COURT” लिखा हुआ था, जबकि सामने की तरफ “United Times News” का बोर्ड भी चिपका हुआ मिला। इस धोखे की वजह से कई बार वह पुलिस चेकिंग से बच निकलता था, लेकिन इस बार किस्मत ने साथ नहीं दिया।
लखनऊ में नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। मड़ियांव थाना पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए ना सिर्फ एक तस्कर को पकड़ा, बल्कि एक बड़ा नशे का खेप भी बरामद कर लिया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि पंकज वर्मा किन-किन इलाकों में गांजा सप्लाई करता था और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।

Author: Shivam Verma
Description