Lucknow News: राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को शहर में कोविड-19 के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। इन नए मामलों में एक गर्भवती महिला और एक बैंक कर्मचारी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खास बात यह है कि महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है, जिससे स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, दूसरा मामला एक 41 वर्षीय बैंककर्मी का है जो हाल ही में हैदराबाद से लौटा था। उसके संक्रमित पाए जाने को बाहरी संपर्क से जुड़ा माना जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 10 नए मामले
पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में कुल 10 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर से 4-4 नए केस सामने आए हैं, जबकि लखनऊ में 2 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वर्तमान में राज्य में कोरोना के कुल 278 सक्रिय केस हैं।
इनमें सबसे अधिक केस गौतमबुद्ध नगर में दर्ज किए गए हैं, जहां 183 मरीज एक्टिव हैं। लखनऊ में कुल 35 सक्रिय केस हो चुके हैं, जबकि गाजियाबाद में 24 और मेरठ में 10 एक्टिव मरीजों की जानकारी मिली है।
KGMU में दो संक्रमित भर्ती, दोनों की हालत स्थिर
लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को शहर में चार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। इनमें से दो को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य दो होम आइसोलेशन में हैं।
KGMU में भर्ती एक महिला मरीज मानसिक रोग विभाग में पिछले 15 दिनों से इलाजरत थी, जिसकी कोविड रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है। वहीं, दूसरा संक्रमित मरीज यूरोलॉजी विभाग में भर्ती था, जिसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों मरीजों में हल्के लक्षण हैं और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
होम आइसोलेशन में रह रहे अन्य दो संक्रमितों में एक चिनहट के मटियारी क्षेत्र का निवासी है, जबकि दूसरा मरीज अलीगंज इलाके से है। रविवार तक लखनऊ में कुल संक्रमितों की संख्या 33 थी, जो अब बढ़कर 35 हो गई है।

Author: Shivam Verma
Description