Meerut News: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दहशत का दूसरा नाम बन चुका शातिर बदमाश गौरव सिरोही आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। सोमवार तड़के हुई एक मुठभेड़ में गौरव को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है।
श्रद्धापुरी में घुसकर किया हमला
पुलिस क्षेत्राधिकारी दौराला, प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने मुठभेड़ की जानकारी साझा करते हुए बताया कि घटना 15 जून की रात लगभग 9:30 बजे की है। श्रद्धापुरी निवासी श्रीमती कल्पना के घर में घुसकर आरोपी गौरव सिरोही ने उनके पति राहुल अहलावत पर पहले तमंचा तान दिया और फिर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुकदमा दर्ज, पुलिस सक्रिय
इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़ित परिवार की तहरीर पर गौरव सिरोही के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 333/109(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचने के बाद पुलिस ने तुरंत दो टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की।
मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एलआईसी कट के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख गौरव सिरोही ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में जा लगी, जिससे वह मौके पर ही घायल हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
पुलिस जांच में सामने आया कि गौरव सिरोही पर मुजफ्फरनगर सहित विभिन्न जनपदों में लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। कंकरखेड़ा पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके आपराधिक नेटवर्क की परतें खोली जा सकें।

Author: Shivam Verma
Description