Meerut News: मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से कक्षा 7 की तीन छात्राएं गुरुवार को दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। इस खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी वी.के. सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच की निगरानी की।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार देर रात इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत चार टीमें गठित कर छात्राओं की तलाश शुरू कर दी गई है। एसएसपी डॉ. ताडा ने बताया कि जांच में कुछ अहम सुराग मिले हैं और पुलिस को भरोसा है कि जल्द ही छात्राओं को बरामद कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों और परिजनों का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन ने छात्राओं के गायब होने की सूचना देर शाम तक छिपाए रखी। बताया जा रहा है कि कई घंटों तक खुद तलाश करने के बाद जब छात्राओं का कोई सुराग नहीं मिला, तब जाकर विद्यालय प्रशासन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचना दी। इसके बाद ही पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और कार्रवाई शुरू हुई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि विद्यालय परिसर के पीछे की दीवार टूटी हुई है। आशंका है कि छात्राएं इसी रास्ते से बाहर निकली होंगी। वहीं, विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे भी घटना के समय काम नहीं कर रहे थे, जिससे जांच में बाधा आ रही है। हालांकि, बीईओ के हस्तक्षेप के बाद रात में कैमरों को दुरुस्त कर चालू किया गया।
लापता छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटियां पहले भी विद्यालय में बाहरी लोगों की आवाजाही को लेकर चिंता जताती रही हैं। यह बात अब जांच का अहम हिस्सा बन गई है। परिजन इस बात को लेकर बेहद चिंतित हैं कि कहीं कोई गलत हाथों में तो नहीं पड़ गईं।
जिलाधिकारी और एसएसपी ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद स्टाफ और स्थानीय लोगों से बातचीत की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही बच्चियों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा। विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की जा रही है और लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Author: Shivam Verma
Description