Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » मेरठ » Meerut News: गोकशी करने जा रहे थे… लेकिन पुलिस की गोली ने काट दी राह! मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होकर गिरफ्तार, तीसरा फरार

Meerut News: गोकशी करने जा रहे थे… लेकिन पुलिस की गोली ने काट दी राह! मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होकर गिरफ्तार, तीसरा फरार

Two miscreants injured and arrested in encounter
Facebook
X
WhatsApp

Meerut News: लोहियानगर इलाके में मंगलवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेरठ पुलिस सक्रिय मोड में है। गोकशी की साजिश रचते तीन बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की और फिर मामला मुठभेड़ तक जा पहुंचा। इस कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बाइक से भागे, फिर चलाई गोली

जानकारी के मुताबिक, चौकी फफूंदा की पुलिस टीम मंगलवार देर रात अल्लीपुर मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी बिना नंबर की प्लेटिना बाइक पर तीन युवक तेज रफ्तार में आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, मगर उन्होंने बाइक को मोड़कर काली नदी की ओर दौड़ा दी। पीछा करते वक्त बाइक फिसल गई और गिर पड़ी। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। उन्हें मौके पर ही काबू कर लिया गया।

गिरफ्तार हुए दोनों बदमाश, तीसरा अब भी फरार

पुलिस ने घायल बदमाशों की पहचान शाहरूख पुत्र इस्लाम (निवासी शौकीन गार्डन, थाना लिसाड़ीगेट) और लियाकत पुत्र लालू (निवासी पीपलीखेड़ा, थाना लोहियानगर) के रूप में की है। शाहरूख को बाएं पैर और लियाकत को दाहिने पैर में गोली लगी है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, तीसरा आरोपी इरफान पुत्र अली जान, निवासी पीपलीखेड़ा, अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया। उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

पूछताछ में किया गोकशी की योजना का खुलासा

गिरफ्तार बदमाशों से हुई पूछताछ में यह सामने आया है कि वे गोकशी करने जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने जिस बाइक का इस्तेमाल किया, वह मेरठ शहर से चुराई गई थी। मौके से पुलिस ने दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, जानवर काटने के औजार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

शाहरूख पहले से है हिस्ट्रीशीटर

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि शाहरूख थाना सरधना से गोकशी के मामलों में पहले से ही हिस्ट्रीशीटर है। लियाकत का भी आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। मेरठ पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है, जिससे न सिर्फ गोकशी की साजिश को रोका गया, बल्कि हथियारों और चोरी की संपत्ति को भी बरामद किया जा सका।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें