Translate Your Language :

Home » मध्यप्रदेश » MP Accident News: मध्य प्रदेश के भिंड में नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, 5 की मौत

MP Accident News: मध्य प्रदेश के भिंड में नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, 5 की मौत

Road Accident News
Facebook
X
WhatsApp

MP Accident News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना सुबह करीब 4:30 बजे नेशनल हाईवे स्थित देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा में हुई, जब इटावा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार डंपर हाईवे किनारे खड़े लोडिंग वाहन से टकरा गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हादसे के बाद मची चीख-पुकार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पर चारों ओर खून ही खून नजर आ रहा था। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य घायल अवस्था में इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
सभी घायलों को पहले भिंड के जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित भवानीपुरा के निवासी थे और शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे।

मृतकों के परिजनों ने किया सड़क जाम
घटना से गुस्साए मृतकों के परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मुआवजे और न्याय की मांग पर अड़े रहे।

सीएम मोहन यादव ने जताया शोक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 4-4 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये तथा सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भिंड जिले के जवाहरपुरा गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की असामयिक मृत्यु अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। हादसे में घायल लोगों के समुचित उपचार के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।”

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें