Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ कथित रूप से दुष्कर्म कर उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप लगा है। यह घटना थाना शाहपुर क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है, जहां पीड़िता खेत में काम करने जाती थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने महिला के साथ जबरदस्ती की और घटना का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया।
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता के मुताबिक, अक्सर वह खेतों में मजदूरी का काम करती है। इसलिए वह गन्ने के खेत में छिलाई का काम कर रही थी, जहां आरोपियों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आगे भी कई महीनों तक उसका शोषण किया गया।
महिला ने जब इस घटना की जानकारी अपने परिवार को दी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शुरुआती दौर में मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन जब स्थानीय संगठनों ने इस मामले को उठाया, तो पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
न्याय की मांग और बढ़ता दबाव
इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मामला चर्चाओं में आने के बाद हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष प्रह्लाद पाहुजा और योग साधना केंद्र के संस्थापक स्वामी यशवीर जी महाराज ने पीड़िता से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए मुज़फ्फरनगर एसएसपी को इस मामले में जल्दी कार्यवाही नहीं करने पर आरोपियों के घर धरना देने की चैतावनी दी। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों को कानून के तहत कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Author: Shivam Verma
Description