Nagpur Violence: नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में मास्टरमाइंड फहीम खान समेत छह आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अब तक 84 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के आठ कार्यकर्ता भी शामिल हैं।
पुलिस का बड़ा खुलासा: बांग्लादेश कनेक्शन
पुलिस ने दावा किया है कि इस हिंसा में बांग्लादेश का कनेक्शन मिला है। साइबर पुलिस द्वारा की गई जांच में यह सामने आया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैलाई गईं और हिंसा को भड़काया गया। नागपुर पुलिस साइबर विभाग के डीसीपी लोहित मतानी ने बताया कि इस मामले में कुल चार FIR दर्ज की गई हैं, जिनमें से एक में राजद्रोह का मामला भी शामिल है।
फहीम खान: हिंसा का मास्टरमाइंड
फहीम खान को इस नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। वह पिछले लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, हालांकि उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। चुनाव के बाद से ही वह नागपुर में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने में जुटा था। पुलिस के मुताबिक, फहीम ने लोगों को भड़काऊ भाषण देकर हिंसा के लिए उकसाया और 500 से अधिक लोगों को दंगे में शामिल किया।
सोशल मीडिया से हिंसा की साजिश
साइबर पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि फहीम खान ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और वीडियो शेयर कर हिंसा को हवा दी। उसने औरंगजेब के खिलाफ हुए प्रदर्शन का वीडियो एडिट करके वायरल किया, जिससे तनाव बढ़ गया। कुछ वीडियो में उसे मुस्लिम बहुल इलाकों में घूमते और लोगों को भड़काते हुए भी देखा गया है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
अब तक 84 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिनमें से 19 को पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। पुलिस ने हिंसा भड़काने और अफवाहें फैलाने के आरोप में 34 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी कार्रवाई की है। इसके अलावा, कर्फ्यू हटाए जाने के बाद भी पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में बनी रहे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट किया है कि हिंसा के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, कांग्रेस ने भी इस घटना की जांच के लिए गोवा के कांग्रेस प्रभारी माणिक राव ठाकरे की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी जल्द ही हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
हिंसा प्रभावित नागपुर के कपिलवन और नंदनगढ़ इलाकों से हालात सामान्य होने के बाद कर्फ्यू हटा दिया गया है। हालांकि, पुलिस अभी भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क बनी हुई है।

Author: Shivam Verma
Description