Shamli News: जिले के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में पुलिस और एक इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी कुख्यात गौकश शौकीन घायल हो गया। पुलिस की गोली उसके पैर में लगने के कारण वह लंगड़ा हो गया। फिलहाल उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रची जाल
पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि एक वांछित बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है और गोहरनी बाईपास के रास्ते से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर दी। जैसे ही बाइक सवार युवक वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन आरोपी ने बिना कुछ सोचे-समझे पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में जा लगी। गोली लगते ही बदमाश मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा, जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बदमाश की पहचान
घायल बदमाश की पहचान शौकीन निवासी कस्बा बनत के रूप में हुई है। एएसपी शामली संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शौकीन पर गोकशी के कई मामलों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे जनपद के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। वह एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसके चलते उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।
हथियार और बाइक भी बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शौकीन के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक नेटवर्क और उसके साथियों की तलाश में जुट गई है।
फिलहाल शौकीन का इलाज जिला अस्पताल में पुलिस निगरानी में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है ताकि कोई भी अनहोनी न हो सके।
Author: Shivam Verma
Description











