Translate Your Language :

Home » ट्रेंडिंग » Missing day: मिसिंग डे पर कुछ ख़ास शायरियाँ

Missing day: मिसिंग डे पर कुछ ख़ास शायरियाँ

Facebook
X
WhatsApp

एंटी वेलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत 15 फरवरी से होती है। वहीं 20 फरवरी को मिसिंग डे मनाया जाता है। आप किसी को बहुत समय से मिस कर रहे है तो आप उन्हें बता सकते है। चाहे वो आपके दोस्त हो या पार्टनर या फिर कोई परिवार का सदस्य आप उन्हें बता सकते है या फिर उनके साथ समय बिता सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज आप हम आपके लिए लाये है कुछ ख़ास शायरियां जिनका उपयोग करके आप अपने दोस्तों को ये दिन विश कर सकते है।

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियाँ कहती है आप याद करते हो
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा।

भूल कर भी भुला ना पायेंगे हम,
बस यही एक वादा निभा ना पायेंगे हम
मिटा देंगे खुद को जहाँ से लेकिन
तेरा नाम दिल से ना मिटा पायेंगे हम.

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख़्वाबों में आकर यूँ तड़पाया ना करो.

जो लोग अपने जज्बातों को
जाहिर नहीं करते है वो भी
किसी अपने के बिछड़ने पर
उसे बहुत Miss करते है.

जो लौट के ना आया
दिल आज भी उसी का है,
बंद आँखों से भी तुझे देखूँ
ये कसूर आखिर किसका है.

याद तो हमें
बहुत लोगों की आती है
पर सच बताएं तो तुम्हारी
सबसे ज्यादा आती है !

तेरी यादों
को पसंद है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहे तो
रुला देती है तेरी कमी

इन सभी शायरियों का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों या फिर पार्टनर को ये ख़ास दिन विश कर सकते हैं।

Jansi Gupta
Author: Jansi Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें