एंटी वेलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत 15 फरवरी से होती है। वहीं 20 फरवरी को मिसिंग डे मनाया जाता है। आप किसी को बहुत समय से मिस कर रहे है तो आप उन्हें बता सकते है। चाहे वो आपके दोस्त हो या पार्टनर या फिर कोई परिवार का सदस्य आप उन्हें बता सकते है या फिर उनके साथ समय बिता सकते है।
आज आप हम आपके लिए लाये है कुछ ख़ास शायरियां जिनका उपयोग करके आप अपने दोस्तों को ये दिन विश कर सकते है।
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियाँ कहती है आप याद करते हो
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा।
भूल कर भी भुला ना पायेंगे हम,
बस यही एक वादा निभा ना पायेंगे हम
मिटा देंगे खुद को जहाँ से लेकिन
तेरा नाम दिल से ना मिटा पायेंगे हम.
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख़्वाबों में आकर यूँ तड़पाया ना करो.
जो लोग अपने जज्बातों को
जाहिर नहीं करते है वो भी
किसी अपने के बिछड़ने पर
उसे बहुत Miss करते है.
जो लौट के ना आया
दिल आज भी उसी का है,
बंद आँखों से भी तुझे देखूँ
ये कसूर आखिर किसका है.
याद तो हमें
बहुत लोगों की आती है
पर सच बताएं तो तुम्हारी
सबसे ज्यादा आती है !
तेरी यादों
को पसंद है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहे तो
रुला देती है तेरी कमी
इन सभी शायरियों का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों या फिर पार्टनर को ये ख़ास दिन विश कर सकते हैं।
