Sonam Raghuvanshi: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब एक नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में जहां मेघालय पुलिस ने मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी पर अपने पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है, वहीं सोनम के परिवार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे एक ‘साजिश’ बताया है। सोनम के माता-पिता ने दावा किया है कि उनकी बेटी निर्दोष है और उसे इस मामले में फंसाया जा रहा है।
अरेंज मैरिज के बाद हनीमून पर गया था दंपती
जानकारी के मुताबिक, राजा रघुवंशी और सोनम की शादी अरेंज मैरिज थी। शादी के कुछ ही दिन बाद दोनों हनीमून मनाने मेघालय के शिलॉंग गए थे, जहां से अचानक दोनों लापता हो गए। कुछ दिनों बाद राजा का शव एक खाई से बरामद हुआ, जिससे पूरे परिवार में मातम फैल गया। वहीं, सोनम करीब 17 दिन बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक ढाबे पर संदिग्ध हालात में मिली, जहां से उसे पुलिस ने हिरासत में लिया।
सोनम की गिरफ्तारी
सोनम ने गाजीपुर में खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद मेघालय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस केस में सोनम के साथ तीन अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है, जो मध्य प्रदेश के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। मेघालय पुलिस का दावा है कि जांच में यह बात सामने आई है कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या के लिए सुपारी दी थी।
मेघालय के डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “हमें इस मामले में पुख्ता सबूत मिले हैं कि हत्या की साजिश सोनम ने रची थी और उसने पैसों के लेनदेन के ज़रिए बाकी आरोपियों को शामिल किया। फिलहाल चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।”
पिता का दर्द: “मेरी बेटी ऐसा कर ही नहीं सकती”
इन गंभीर आरोपों के बीच सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बेटी के पक्ष में बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मेरी बेटी कोई 18-19 साल की बच्ची नहीं है। वह समझदार और शिक्षित है। वह ऐसा कोई कदम नहीं उठा सकती। मैं साफ-साफ कहता हूं कि मेरी बेटी को फंसाया गया है।”
उन्होंने आगे कहा, “राजा और सोनम की शादी पूरी तरह से हमारी सहमति से हुई थी। कोई विवाद नहीं था। हमें तो समझ ही नहीं आ रहा कि ऐसा सब अचानक कैसे हो गया। मेघालय पुलिस जो कह रही है, वह पूरी तरह से गलत है। जब सच सामने आएगा, तो सबको सच्चाई खुद समझ आ जाएगी।”
मां की अपील: “सीबीआई जांच हो”
सोनम की मां ने भी बेटी की ओर से आवाज उठाते हुए कहा, “मेरी बेटी को झूठे केस में फंसाया गया है। शिलॉंग पुलिस ने बिना पूरी जांच के उस पर आरोप थोप दिए। हमें इस केस में निष्पक्ष जांच चाहिए, हम चाहते हैं कि इसकी जांच सीबीआई से करवाई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।”
जहां एक ओर पुलिस का दावा है कि मामला सुलझ चुका है और आरोपियों को पकड़ लिया गया है, वहीं सोनम के परिजन इस जांच प्रक्रिया पर कई सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हत्या की असल वजह क्या थी और कौन इसके पीछे था।

Author: Shivam Verma
Description