Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » अलीगढ़ » Aligarh News: फराज ने फर्जी डॉक्टर बनकर की शादी, जेठ भी करता था गंदे काम शिकायत करने पर बनाते थे दबाव

Aligarh News: फराज ने फर्जी डॉक्टर बनकर की शादी, जेठ भी करता था गंदे काम शिकायत करने पर बनाते थे दबाव

Facebook
X
WhatsApp

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक विवाहिता ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है। पीड़िता का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने उसे धोखे में रखकर शादी करवाई और अब दहेज के लिए उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फर्जी डॉक्टर बनकर किया निकाह

पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह 4 जून 2021 को रेलवे क्रॉसिंग भमोला निवासी फराज अहमद से हुआ था। शादी के समय उसे बताया गया कि फराज एक एमबीबीएस डॉक्टर है। पीड़िता के पिता स्वयं डॉक्टर हैं, इसलिए उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और अपनी क्षमता के अनुसार शादी में 16 लाख रुपये खर्च किए। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही सच्चाई सामने आ गई कि फराज की डिग्री फर्जी है और वह डॉक्टर नहीं है।

दहेज की बढ़ती मांग

शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग शुरू कर दी। जब पीड़िता के पिता ने बताया कि वे अब रिटायर हो चुके हैं और उनके पास अधिक पैसे नहीं हैं, तो ससुराल वालों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने मजबूर होकर आरोपी पति को इग्निस कार दिलाई, लेकिन इसके बावजूद दहेज की मांगें बढ़ती रहीं।

जेठ की शर्मनाक हरकतें

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका जेठ सऊद अहमद, जो अविवाहित है, उसके साथ आए दिन छेड़छाड़ करता था। जब वह अकेली होती, तो जेठ कमरे में घुस जाता और अश्लील हरकतें करता। कई बार उसने पीड़िता के निजी अंगों से भी छेड़छाड़ की। जब पीड़िता ने इसकी शिकायत की, तो परिवार के लोग उल्टा उसी पर दबाव डालने लगे। उनका कहना था कि जब तक वह दहेज की रकम पूरी नहीं देगी, तब तक उसे यह सब सहना पड़ेगा।

Read Also– Lucknow News: लखनऊ में आबकारी अधिकारी बनकर लूटा गया एथेनॉल टैंकर, छह अभियुक्त गिरफ्तार

अपने साथ हो रहे इस अत्याचार से तंग आकर पीड़िता ने अब न्याय की गुहार लगाई है। उसने संबंधित अधिकारियों से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि उसे न्याय मिल सके और दोषियों को सजा मिले।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें