Bulandshahr News: बुलंदशहर जिले के खुर्जा क्षेत्र से एक शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षक ने अपनी ही छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर उसकी जिंदगी को तहस-नहस कर दिया। मामला अरनिया खुर्जा स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज का है, जहां शिक्षक जितेंद्र कुमार पर छात्रा को ब्लैकमेल करने, निजी तस्वीरें व वीडियो वायरल करने की धमकी देने और उसकी शादी तुड़वाने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी शिक्षक फिलहाल फरार है।
शिक्षक से ट्यूशन पढ़ती थी छात्रा
जानकारी के अनुसार, पीड़िता छात्रा उसी कॉलेज में पढ़ती थी, जहां जितेंद्र कुमार पुत्र मलखान सिंह शिक्षक के पद पर तैनात है। छात्रा कॉलेज के अलावा ट्यूशन के लिए भी उससे संपर्क में थी। इसी दौरान आरोपी शिक्षक ने उम्र के फासले को नजरअंदाज कर छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया।
छात्रा का आरोप है कि इस दौरान शिक्षक ने उसके साथ कई बार फोटो और वीडियो बनाए, जिन्हें बाद में ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल किया गया।
मंगेतर को भेज दी छात्रा की निजी तस्वीरें
पीड़िता के मुताबिक, जब उसका रिश्ता इटावा निवासी एक युवक से तय हुआ और रिंग सेरेमनी तक की तैयारियां शुरू हो गईं, तो आरोपी शिक्षक को यह बात नागवार गुजरी। उसने छात्रा की निजी तस्वीरें और वीडियो उसके मंगेतर को भेज दीं। जिन्हें देखने के बाद युवक ने छात्रा से रिश्ता तोड़ दिया है।
सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी
छात्रा ने अपने बयान में यह भी बताया कि आरोपी शिक्षक लगातार उसे लिव-इन रिलेशन में रहने का दबाव बना रहा था। मना करने पर वह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता रहा। इतना ही नहीं, 19 मार्च 2025 को जब छात्रा परीक्षा देने जा रही थी, तब रास्ते में रोककर आरोपी ने दोबारा धमकाया।
FIR दर्ज, आरोपी फरार
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक जितेंद्र कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 77, 78, 351(2), 356(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। खुर्जा के क्षेत्राधिकारी (CO) विकास प्रताप सिंह चौहान ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Author: Shivam Verma
Description