Hapur News: हापुड़ जिले के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को एक शातिर बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को एक संदिग्ध बदमाश के इलाके में सक्रिय होने की सूचना मिली थी, जो किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इसी सूचना के आधार पर बहादुरगढ़ थाना पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया।
चेकिंग के दौरान बाइक सवार ने भागने की कोशिश की
पुलिस जब लुहारी खेड़ा मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल सवार युवक चेकिंग पॉइंट की ओर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन युवक ने बाइक की गति तेज कर दी और भागने लगा। पुलिस टीम ने तुरंत उसका पीछा किया।
सीओ वरुण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीछा करने के दौरान बदमाश की बाइक एक रास्ते में फिसल गई, जिससे वह गिर पड़ा। गिरते ही बदमाश ने अपने पास मौजूद 315 बोर के तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक गोली सीधे बदमाश के पैर में लगी।
बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद
मुठभेड़ में घायल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को तुरंत कस्टडी में लिया और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
सीओ वरुण मिश्रा ने दी जानकारी
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए घायल बदमाश की पहचान बिलाल पुत्र वरीश, निवासी थाना वेव सिटी, जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया है कि बिलाल एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ गाजियाबाद और हापुड़ जनपद में गौकशी, आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और अन्य जनपदों के थानों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। प्राथमिक इलाज के बाद बिलाल को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में बढ़ाई गई चौकसी
इस मुठभेड़ के बाद इलाके में पुलिस ने गश्त और चेकिंग अभियान को और तेज कर दिया है, जिससे किसी भी संभावित आपराधिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। पुलिस का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Author: Shivam Verma
Description