Hapur News: जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सलाई में एक गरीब परिवार का आशियाना संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर राख हो गया। इस हादसे में परिवार ने न केवल अपना घर खो दिया, बल्कि बेटी की शादी के लिए वर्षों से जोड़ा गया सामान भी राख में तब्दील हो गया। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
आग ने छीना गरीब का सहारा
गांव सलाई निवासी आस मोहम्मद मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। वह और उनका परिवार कई वर्षों से झोपड़ी में रहकर गुजर-बसर कर रहा था। शुक्रवार की सुबह वे मजदूरी के लिए कोल्हू पर गए थे, लेकिन शाम करीब पांच बजे उनकी झोपड़ी में अचानक आग लग गई। झोपड़ी में मौजूद लोग जान बचाकर किसी तरह बाहर निकले, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। गांववालों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, मगर आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरा घर जलकर राख हो गया।
Read Also – Lucknow News: हनुमान मंदिर के बाहर मिला बछड़े का कटा हुआ सिर, CCTV फुटेज में हुआ बड़ा खुलासा
बेटी की शादी का सपना हुआ चकनाचूर
इस हादसे ने आस मोहम्मद की बेटी मुस्कान की शादी की तैयारियों पर पानी फेर दिया। ईद के बाद होने वाली शादी के लिए उन्होंने एक-एक पैसा जोड़कर वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, बेड, अलमारी, संदूक, आभूषण, स्कूटी, कूलर आदि खरीदे थे। लेकिन आग ने चंद मिनटों में इन सभी चीजों को राख में बदल दिया। इस हादसे में करीब पांच से सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अब उनके पास बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने के पैसे भी नहीं बचे हैं।
आर्थिक सहायता की अपील
ग्राम प्रधान शाने आलम ने बताया कि उन्हें देर शाम इस घटना की सूचना मिली थी। ग्रामीणों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था। आस मोहम्मद ने जिला प्रशासन और ग्राम प्रधान से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है ताकि वह अपनी बेटी की शादी ठीक से कर सकें।
इस मामले में थाना हापुड़ देहात प्रभारी मनोज बालियान का कहना है कि अभी तक इस घटना की कोई आधिकारिक सूचना थाने पर दर्ज नहीं हुई है। यदि परिवार मदद की अपील करता है, तो प्रशासन से वार्ता कर उन्हें सहायता दिलाने की कोशिश की जाएगी।

Author: Shivam Verma
Description